Wednesday, November 20, 2013

Dil sey jo baat nikalti hai suna deta hoon
Aadmiyat hai dukhi aur main dawa deta hoon

Garmiyoun mein kabhi roza jo na rakkha jaey
Ek roti kisi bhookey ko khila deta hoon

Mujh ko ilfas jo deney nahi deta hai zakat
Kisi rotey huey bachchey ko hansa deta hoon

Pul siraat aata hai jab merey kheyaloun mein kabhi
Kisi andhey ko sarak paar kara deta hoon

Kisis dargah pe chaddar maein charhaney ki jagah
Ek kurta kisi nangey ko pinha deta hoon

Har subah phhol mein chunta nahi pooja ke liye
Han sarak par sey woh kantey maein hata deta hoon

Ram ka naam maein japta tou nahin hoon lekin
Haan vachan koi diya ho to nibha deta hoon

Aadmiyat ke ye qadrein hi hain mera mazhab
Dharm sab ka ho yahi maein ye dua deta hoon

Wednesday, October 23, 2013

एक बच्चा अपनी मां के साथ टॉफियों की एक
दुकान पर पहुंचा। वहां अनेक जारों में अनेक तरह
की टॉफियां सजी हुई थीं। बच्चे की आंखें उन
टॉफियों को देखकर ललचा रही थीं। दुकानदार
को स्नेह उमड़ आया, उसने कहा, बेटे, तुम्हें
जो भी टॉफी पसंद आ रही हो, वह बेझिझक ले
सकते हो।
बच्चे ने कहा, नहीं। दुकानदार ने बच्चे
को हैरानी से देखा और फिर समझाते हुए कहा, मैं
तुमसे पैसे नहीं लूंगा। अब तो तुम अपनी पसंद
की टॉफी ले सकते हो।
दुकान पर बच्चे के साथ उसकी मां भी थी। उसने
कहा, ठीक है बेटे, अंकल कह रहे हैं, तो ले लो।
लेकिन बच्चे ने फिर भी मना कर दिया। मां और
दुकानदार को वजह समझ में नहीं आई। फिर
दुकानदार को एक नया उपाय सूझा, उसने स्वयं
जार में हाथ डाला और बच्चे की तरफ
मुट्ठी बढ़ाई। बच्चे ने झट से अपने स्कूल के
बस्ते में सारी की सारी टॉफियां डलवा लीं।
दुकान से बाहर आने पर मां ने बच्चे से कहा, बड़ा अजीब
लड़का है तू। जब तुझे टॉफियां लेने
को कहा तब तो मना कर दिया और जब दुकानदार
अंकल ने टॉफियां दीं तो मजे से ले लीं। बच्चे ने
मां को समझाया, मेरी मुट्ठी बहुत ही छोटी है,
दुकानदार की मुट्ठी बड़ी है। मैं लेता तो कम
मिलतीं, उसने दीं तो बड़ी मुट्ठी भर कर दीं।

यही हाल आज के मनुष्य का है। हमारी सोच
बड़ी छोटी है; और प्रभु की सोच बहुत बड़ी है।
आज से 25 वर्ष पहले यदि आपको अपनी इच्छाओं
की सूची बनाने को कहा जाता कि आपकी जिन-जिन
वस्तुओं की इच्छा है उसे लिखो। तो शायद उस समय
जो लिखते, वह आज के संदर्भ में बहुत ही तुच्छ
होता।
आज आपको प्रभु ने या प्रकृति ने इतना कुछ
दिया है, जो आपकी सोच से कहीं बड़ा है। अपने
आसपास पड़ी वस्तुओं की तरफ नजर घुमाकर
देखें और सोचें, जिन वस्तुओं को आप
सहजता से भोग रहे हैं, वे कई साल पहले
आपकी सोच में भी नहीं थीं। इसलिए हमारी सोच
बहुत छोटी है तथा प्रभु की सोच हमारे लिए बहुत
व्यापक है।
एक बार श्री कृष्ण बलदेव एवं सात्यकि रात्रि के समय रास्ता भटक गये !
सघन वन था ;न आगे राह सूझती थी न पीछे लौट सकते थे !निर्णय हुआ कि घोड़ो को बांध कर यही रात्रि में विश्राम किया जाय !तय हुआ कि तीनो बारी-बारी जाग कर पहरा देंगे !
सबसे पहले सात्यकि जागे बाकी दोनो सो गये !एक पिशाच पेड़ से उतरा और सात्यकि को मल्ल-युद्ध के लिए ललकारने लगा !पिशाच की ललकार सुन कर सात्यकि अत्यंत क्रोधित हो गये !
दोनो में मल्लयुद्ध होने लगा !जैसे -जैसे पिशाच क्रोध करता सात्यकि दुगने क्रोध से लड़ने लगते !सात्यकि जितना अधिक क्रोध करते उतना ही पिशाच का आकार बढ़ता जाता !मल्ल-युद्ध में सात्यकि को बहुत चोटें आईं !
एक प्रहर बीत गया अब बलदेव जागे !सात्यकि ने उन्हें कुछ न बताया और सो गये !बलदेव को भी पिशाच की ललकार सुनाई दी !बलदेव क्रोध-पूर्वक पिशाच से भिड़ गये !लड़ते हुए एक प्रहर बीत गया उनका भी सात्यकि जैसा हाल हुआ !
अब श्री कृष्ण के जागने की बारी थी !बलदेव ने भी उन्हें कुछ न बताया एवं सो गये !श्री कृष्ण के सामने भी पिशाच की चुनौती आई !पिशाच जितने अधिक क्रोध में श्री कृष्ण को संबोधित करता श्री कृष्ण उतने ही शांत-भाव से मुस्करा देते ;पिशाच का आकार घटता जाता !अंत में वह एक कीड़े जितना रह गया जिसे श्री कृष्ण ने अपने पटुके के छोर में बांध लिया !
प्रात:काल सात्यकि व बलदेव ने अपनी दुर्गति की कहानी श्री कृष्ण को सुनाई तो श्री कृष्ण ने मुस्करा कर उस कीड़े को दिखाते हुए कहा -यही है वह क्रोध-रूपी पिशाच जितना तुम क्रोध करते थे इसका आकार उतना ही बढ़ता जाता था !पर जब मैंने इसके क्रोध का प्रतिकार क्रोध से न देकर तो शांत-भाव से दिया तो यह हतोत्साहित हो कर दुर्बल और छोटा हो गया !अतः क्रोध पर विजय पाने के लिये संयम से काम ले !

Tuesday, September 17, 2013

परिवार का सुख

आज सुबह सुबह बिना मतलब के मम्मी  से झगडा कर लिया और बिना नाश्ता किये हुए मैं बस पकडनें चौराहे परचला गया ।

अम्मा चिल्लाती रही कि बेटा नाश्ता कर ले, मगर मैं मुडा नहीं ।

अरे भाई कल रात देर से घर आने के लिये अम्मा ने डांटा था ना, सो नाराज हो गये थे और क्या ।

बस पकडी और चुप चाप निकल गये।
ओफ़िस पहुंचे और अपना काम शुरु कर दिया ।
अम्मा नाराज क्यों हो गयी..???
मैं बडा हो गया हूं.

अपने फ़ैसले खुद ले सकता हूं.
और भी ना जाने क्या क्या... ।

बस अभी बहुत हो गया,
अब नहीं रहना ऐसे में.
बहुत अच्छा होता है अंग्रेजो की संस्कृति में
सभी को आज़ादी है अपने फैसले लेनेके लिए.... |

बस दिन भर काम किया और रात में ज़बरदस्ती देर तक रुके, बिना मतलबपूरा दिन लगे रहे... |

दो चार बार घर से फोन आया मगर उसकोकाट दिया,
क्यों बात करें भाई.
नहीं सुनना किसी का प्रवचन... |

फिर भी घर कभी ना कभी तो जाना ही था ना.
सो रात के दस बजे घर पहुंचे... |
देखा ताला लगा हुआ था.
सोच कर मन परेशान.
क्या हुआ जो रात के दस बजे घर पर ताला लगा हुआ है.
पड़ोस के शर्मा जी से पूछा तो पता चला की मेरी अम्मा को पेट में दर्द उठा था और अभी अस्पताल ले गए हैं.
सुनते ही पैर के नीचे से ज़मीन निकल गयी.

सीधा सिटी हॉस्पिटल,
देखा अम्मा अब ठीक है.
डॉक्टर ने बोला इन्होने दो रातों से कुछ खाया नहीं था... |

यार मेरे..
मेरी अम्मा ने दो रातों से कुछ इसलिए नहीं खाया था.
क्योंकि वह मेरा इंतज़ार कर रही थी खाने पर.
मैं कैसे भूल गया की मेरी अम्मा अकेले खाना नहीं खाती.
हमेशा मुझे खिलाने के बाद ही खाती है.
सो जब मैं दोस्तों के साथ पार्टी में व्यस्त था.
तब मेरी मां मेरी राह देख रही थी....|

बस उसके बाद आत्म-ग्लानी से गला भर गया.
छोटू को बोल के रिक्शा बुलाया और अम्मा को ले के घर आया... |

घर आया और मुंग की दाल की खिचड़ी बनायी.
मैंने और अम्मा दोनों ने खायी.
एक एक कौर खिचड़ी अमृत से मीठी लग रही थी और समझ में आ रहा था
क्या है मेरी संस्कृति.
मेरे अपने परिवार का सुख..... |

Wednesday, April 17, 2013

अपने भारत की संस्कृति को पहचानें

अपने भारत की संस्कृति को पहचानें ***
* दो पक्ष - कृष्ण पक्ष एवं शुक्ल पक्ष !
* तीन ऋण - देव ऋण, पित्र ऋण एवं ऋषि त्रण !
* चार युग - सतयुग, त्रेता युग, द्वापरयुग एवं कलयुग !
* चार धाम - द्वारिका, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पूरी एवं रामेश्वरम धाम !
* चारपीठ - शारदा पीठ ( द्वारिका ), ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम), गोवर्धन पीठ ( जगन्नाथपुरी ) एवं श्रन्गेरिपीठ !
* चर वेद- ऋग्वेद, अथर्वेद, यजुर्वेद एवं सामवेद !
* चार आश्रम - ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, बानप्रस्थ एवं संन्यास !
* चार अंतःकरण - मन, बुद्धि, चित्त एवं अहंकार !
* पञ्च गव्य - गाय का घी, दूध, दही, गोमूत्र एवं गोबर , !
* पञ्च देव - गणेश, विष्णु, शिव, देवी और सूर्य !
* पंच तत्त्व - प्रथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश !
* छह दर्शन- वैशेषिक, न्याय, सांख्य, योग, पूर्व मिसांसा एवं दक्षिण मिसांसा !
* सप्त ऋषि - विश्वामित्र, जमदाग्नि, भरद्वाज, गौतम, अत्री, वशिष्ठ और कश्यप !
* सप्त पूरी - अयोध्या पूरी, मथुरा पूरी, माया पूरी ( हरिद्वार ), काशी, कांची (शिन कांची - विष्णु कांची), अवंतिका और द्वारिका पूरी !
* आठ योग - यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधी !
* आठ लक्ष्मी - आग्घ, विद्या, सौभाग्य, अमृत, काम, सत्य, भोग एवं योग लक्ष्मी !
* नव दुर्गा - शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री !
* दस दिशाएं - पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, इशान, नेत्रत्य, वायव्य आग्नेय, आकाश एवं पाताल !
* मुख्या ग्यारह अवतार - मत्स्य, कच्छप, बराह, नरसिंह, बामन, परशुराम, श्रीराम, कृष्ण, बलराम, बुद्ध एवं कल्कि !
* बारह मास - चेत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, अषाड़, श्रावन, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फागुन !
* बारह राशी - मेष, ब्रषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, ब्रश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ एवं कन्या !
* बारह ज्योतिर्लिंग - सोमनाथ, मल्लिकर्जुना, महाकाल, ओमकालेश्वर, बैजनाथ, रामेश्वरम, विश्वनाथ, त्रियम्वाकेश्वर, केदारनाथ, घुष्नेश्वर, भीमाशंकर एवं नागेश्वर !
* पंद्रह तिथियाँ - प्रतिपदा, द्वतीय, तृतीय, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा , अमावश्या !
* स्म्रतियां - मनु, विष्णु, अत्री, हारीत, याज्ञवल्क्य, उशना, अंगीरा, यम, आपस्तम्ब, सर्वत, कात्यायन, ब्रहस्पति, पराशर, व्यास, शांख्य, लिखित, दक्ष, शातातप, वशिष्ठ !

Monday, April 8, 2013

सरयूपारीण ब्राह्मण

सरयूपारीण ब्राह्मणों की व्यवस्था समझने से पहले ब्राह्मण शब्द और उसके व्यापक सन्दर्भ को समझना अत्यन्त आवश्यक हैं। सामाजिक रूढियों और उससे जन्मे विद्वेष से आज ब्राह्मणत्व और उसके आदर की बात जातिवादी दंभ से जोड़ दी जाती हैं। किंतु मूल रूपेण ब्राह्मण कौन हैं? क्या मंदिरों और मठो में बैठकर कर्मकांडों के बल पर जीवनोपर्जन करे वाले या काल, राष्ट्र और मानवता के उत्थान में सर्वथा कर्मशील युगपुरुष...जीवन की क्षण-भंगुरता के मर्म को समझकर घर घर में जाकर भिक्षां देहि की पुकार लगाने वाले जन या "ऋणं कृत्वा घृतं पिवेत" के संदेश से उसी क्षण-भंगुरता का परिहास उडाते प्रबुद्ध चिंतनशील जीव ....जीवन के हर रूप को समझने के लिए ज्ञान के सागर ने डूबने के लिए दुबारा जन्म लेने तत्पर द्विज....

ब्राह्मणों की पौराणिक उत्पत्ति की गाथा की चर्चा हम आने वाले चिठ्ठों में करेंगे किंतु आज ब्राह्मणों से संबंधित कुछ विचार...ब्राह्मण शब्द को सोचते ही सर्वप्रथम हिन्दुत्व की रूढिवादी जातिप्रथा उभरकर आती हैं। किंतु भारत में जन्मी जातिप्रथा और विश्व में कई स्थानों जैसे मिस्र, यूनान में दास प्रथा, सभी मानव के विकास-क्रम श्रम की महती आवश्यकता के कारण उपजी (नेहरू , भारत एक खोज )। श्रम अधारित यह व्यवस्थाएं कब जन्माधारित हो गयीं पता नहीं। पर यह तो तय हैं कि आर्यों के सामाजिक विकास में सभी वर्णों का बराबर का योगदान रहा हैं, जिस प्रकार कोई भी चारपाई तीन पैरों के बल पर किसी काम की नहीं होती वैसे ही हमारी सामाजिक स्थिरता की चारपाई भी अपनी साफलता हेतु सभी वर्णों पर बराबर निर्भर हैं। सभी जीवों में पूर्ण ब्रह्म रूप देखने वाले "पूर्णमदः पूर्णमिदं" के प्रणेता वैदिक ब्राह्मण कब कालांतर में कर्मकांडी होकर मनुस्मृति के आधार शीशे घोलने लगे पता नहीं। (वैसे मैंने मनु-स्मृति नहीं पढ़ी हैं किंतु मन कभी यह मानने के लिए तैयार नहीं की कोई भी भद्र जीव दुसरे जीव के प्रति इतना असहिष्णु होगा)। "वसुधैव कुटुम्बकं" का प्रथम उद्घोषक ब्राह्मण मुख्य रूप से सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने वाली व्यवस्था में विश्वास नहीं रख सकता हैं। दलाई लामा ने अपनी पुस्तक "दा आर्ट ऑफ़ हैप्पीनेस" में कहा हैं कि कोई भी धर्म सामाजिक विघटन का समाधान हैं न कि उसके विघटन का आधार। अतः इस मानव वादी धर्म के रक्षक के रूप में डटे ब्राह्मण कदापि भी विघटनकारी व्यवस्था के समर्थक नही बने रह सकते।

यह ब्राह्मणों का निष्कपट, निर्पंथ, निर्मल, शांत प्रिय, आत्म-संयामी, सत्य-अन्वेषी एवं ज्ञान पिपासु स्वभाव ही रहा होगा जिसने डॉ. ऑलिवर वेन्डेल होल्म्स सीनियर को अपने समाज के संभ्रांत सदस्यों के लिए "बोस्टन ब्राह्मण" जैसे शब्दों के चयन को मजबूर किया होगा। ब्राह्मण सदैव ही सत्य एवं ज्ञान की रक्षा के लिए तत्पर रहें हैं - चाहे वो वैदिक मीमांसा हो, या रावण रचित गणित सूत्र या फिर चाणक्य द्वारा राष्ट्र निर्माण ...यहाँ तक कि ब्राह्मणों ने हिदुत्व के बहार निकलकर बौध , जैन , सिख और इस्लाम (हुसैनी ब्राह्मण के रूप में ) सत्य की रक्षा की हैं।

Thursday, February 21, 2013

The Saryupareen generally dwell in the states of Uttar Pradesh, Bihar and Madhya Pradesh with a significant amount of them concentrated in the eastern region of Uttar Pradesh known as Purvanchal. There are also minority Saryupareen communities in Mauritius, where Bhojpuri is a commonly spoken language and the Caribbean.

Some famous saryupareen Brahmins:

  • Shweta Tiwari - Big Boss-4 Winner, Bollywood actress
  • Vinay Shukla - Indian film director
  • Jhanak Shukla - Indian actress
  • Shilpa Shukla- Indian actress
  • Saurabh Shukla - Indian actor
  • Mukesh Tiwari - Bollywood and Tamil, Telugu actor
  • Manish Tiwary, * Chandraprakash Dwivedi - Indian film director and script writer
  • Nikhil Dwivedi - Bollywood actor
  • Rati Pandey - Indian TV Actress

Freedom struggle

  • Pandit Raj Kumar Shukla persuaded Mahatma Gandhi to visit Champaran and the "Champaran Satyagraha" began
  • Mangal Pandey - Great Freedom Fighter of Mutiny of 1857 (Meerut) from Ballia (U.P.)
  • Chandrashekhar Azad (Chandrashekhar Sitaram Tiwari) - Freedom Fighter
  • Chittu Pandey - Great Freedom Fighter of Ballia up
  • Dr. Yogendra Nath Tiwari - Great Freedom Fighter of Ballia UP
  • Pt. Abhayjeet Dubey - Great Freedom Fighter of Jaunpur UP

Literature and Art

  • Tulsidas- Tulsidas Dubey - writer of Ramcharitmanas
  • Hazari Prasad Dwivedi- Writer, poet
  • Ramchandra Shukla - The first codifier of the history of Hindi literature in a scientific system by efforting great research with scanty resources.
  • Ram Chandra Shukla - Indian painter
  • Nilkanth Tiwari, an Indian poet
  • Acharya Shukla, Indian literary figure
  • Pankaj Mishra, an Indian essayist and novelist
  • Makhanlal Chaturvedi - Poet
  • Sudama Panday 'Dhoomil' - a renowned Hindi poet.
  • Bhawani Prasad Mishra - a Hindi poet and author.
  • Geet Chaturvedi - a well-known Hindi poet, short story author and journalist.
  • Shail Chaturvedi - a Hindi poet, humorist, lyricist and actor
  • Shrilal Shukla - is a Hindi writer,notable for his satire
  • Vidya Niwas Mishra - a scholar, a noted Hindi-Sanskrit littérateur, and a journalist
  • Mahavir Prasad Dwivedi - a noted Indian Hindi writer
  • Laxmi Narayan Mishra - a popular play writer of HINDI
  • Kalanath Mishra - a Hindi author
  • Bal Govind Dwivedi - a prolific Hindi poet
  • Ram Chandra Dwivedi - aka Kavi Pradeep, renowned poet and songwriter
  • Rewa Prasad Dwivedi - Sanskrit scholar and poet
  • Dr. Janardan Chaturvedi - Translated Sheemad Bhagvat Geeta into Bhojpuri language

Politics

  • Kailashpati Mishra- Quit India Movement nationalist and senior politician of Bharatiya Janata Party
  • Shyam Nandan Prasad Mishra– Indian National Congress politician, eminent Parliamentarian and Central Minister.
  • Kamalapati Tripathi - former Minister
  • Dwarika Prasad Mishra Former Chief Minister of Madhya Pradesh.
  • Brajesh Mishra-former national security advisor of former Indian Prime Minister Atal Bihari Vajpayee,son of Dwarika Prasad Mishra
  • Narayan Dutt Tiwari- Chief Minister of Uttar Pradesh three times during the 1970s and 1980s and was Chief Minister of Uttarkhand from 2002 to 2007.
  • Keshari Nath Tripathi - a former speaker of Uttar Pradesh legislative assembly and president of Uttar Pradesh state unit of Bharatiya Janata Party.
  • Manish Tewari - a current Member of Parliament from Ludhiana. He is the official spokesperson of the All India Congress Committee.
  • Hari Shankar Tiwari - Former Minister and Politician of Uttar Pradesh.
  • Sriniwas Tiwari - former Speaker and minister of Madhya Pradesh.
  • Ramapati Ram Tripathi - A former president of Bharatiya Janata Party Uttar Pradesh state unit in India . He is a member of Uttar Pradesh legislative Council
  • Sanjay Pathak - Congress MLA and Mining King of Madhya Pradesh.
  • Ravindranath Tewari
  • Rajeev Shukla - Ex-secretary of the All India Congress Committee,MP.
  • Sriniwas Tiwari, an Indian politician who was a former Madhya Pradesh Speaker and Minister
  • Ghanshyam Tiwari, an Indian politician who is an education minister in the Government of Rajasthan
  • Brij Bhushan Tiwari, an Indian politician from the Samajwadi Party
  • Ravindranath Tewari, an Indian politician and former Cabinet minister of Uttar Pradesh
  • Chaturanan Mishra - former Indian Agriculture Minister
  • Kalraj Mishra (Bhumihar Brahmin) - Senior BJP Leader Uttar Pradesh
  • Satish Chandra Mishra - BSP Leader,Closest political Adviser of Mayawati, Uttar Pradesh, India
  • Ravi Shankar Shukla - Premier of CP & Berar & First Chief Minister of Madhya Pradesh
  • Shyama Charan Shukla - Technocrat Chief Minister of Madhya Pradesh, A Great Irrigation Visionary and Aviation Flyer
  • Vidya Charan Shukla, Big Game Hunter of Global Repute, Indian Cabinet Minister in various portfolios, agriculturist
  • Amarmani Tripathi - well known politician, UP.
  • Janardan Dwivedi - senior politician of Indian National Congress party
  • Satya Narayana Dubey - senior politician of samajwadi party,Cabinet Rank Minister of U.P Dep. electronics & I.T Corporation of U.P 2006-2007

Religion, Sanskrit and spirituality

  • Rambhadracharya
  • Tulsidas
  • Swaminarayan
  • Akhandanand
  • Swami Karpatri
  • Chaitanya Mahaprabhu
  • Amit Shankar Tripathi

Social services

  • Rajiv Dixit
  • Yogendra Shukla
  • Veer Bhadra Mishra
  • Dr.Smt.Anamika Tripathi
  • Ram Chandra Pandey (Rashtriya Swayamsevak Sangh Pracharak in Africa)
  • Rani Tripathi social activists from Mumbai against the dowry system
  • Amit Shankar Tripathi- Founder-Human Unity Mission

Business

  • Ashwant Dwivedi - Canadian businessman and former diplomat

Defence and intelligence

  • Brajesh Mishra
  • Manoj Kumar Pandey
  • Colonel Balbhadra Dikshit

Administration, law and justice

  • Justice Gyan Sudha Mishra - Currently only Women Justice in Supreme Court of India
  • Justice Ranganath Misra - former Chief Justice of India, Famous for Mishra Commission
  • Roopa Mishra - First Oriya Lady to top IAS
  • Justice N D Ojha - former chief justice of India

Sports and adventures

  • Rajeev Shukla
  • Saurabh Tiwary
  • Manoj Tiwary
  • Amit Mishra
  • Laxmi Ratan Shukla
  • Tanmay Mishra
  • Manish Pandey
  • Mike Pandey
  • Gyanendra Pandey
  • Ishant Sharma Gaur Brahmin
  • Rohit Sharma 
  • Hardik Pandya 
  • Kunal Pandya

Journalists

  • Rajeev Shukla
  • Sourav Mishra
  • Ram Sagar Tripathi
  • Sushma Pandey
  • Dr.Hari Ram Tripathi

Miscellaneous

  • Jayanti Prasad Tiwari
  • Ajay Tiwari
  • Saroj Pandey
  • Pratima Barua Pandey
  • Laxminarayan Pandey
  • Kamla Kant Pandey
  • Pt. Tarkeshwar Pandey
  • Sarjoo Pandey
  • Nirmal Pandey
  • Sudhanshu Pandey
  • Rati Pandey
  • Satyendra Dubey
  • Amit Dubey
  • Bhoopesh Pandey :Bikapur,Faizabad
  • Prof.Narendra Mani Tripathi,EDUCATIONIST.                                                        
  • Prem Tripathi (Its Me) last but not the least dear all please comment your name and about you thanks